ये फिल्म बिल्कुल टेस्ट मैच वाला मजा देती है, स्लो लेकिन शानदार, आर माधवन निकले मैन ऑफ द मैच

आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म टेस्ट आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें इसका रिव्यू.

Test Movie Review Hindi: आजकल दिक्कत ये है कि अच्छा कंटेंट प्रमोट नहीं होता और खराब कंटेंट को इतना प्रमोट कर दिया जाता है कि लोग इसलिए देखते हैं कि वो कितना खराब है. ऐसी नादानियां फिल्म इंडस्ट्री में खूब होती हैं तभी तो कई लोग कहते हैं कि हम खराब कंटेंट के सिकंदर बनते जा रहे हैं.Test movie review hindi

नेटफ्लिक्स पर एक तमिल फिल्म आई है. जो हिंदी में भी देखी जा सकती है, इस फिल्म का नाम है टेस्ट. आपने शायद इस फिल्म के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन इस फिल्म को देखिए. ये आपको बिल्कुल टेस्ट मैच वाला मजा देगी, स्लो शुरुआत लेकिन फिर गजब एंटरटेनमेंट और माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे सितारे, पूरा रिव्यू पढ़िए.

कहानी

कहानी में एक क्रिकेटर है जो अपने फॉर्म से जूझ रहा है. एक साइंटिस्ट है जिसका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट दांव पर लगा है, और उसे पैसे चाहिए. तीसरा उसकी पत्नी है जो एक टीचर हैं जो मां बनना चाहती है. अब इंडिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच होना है, और कैसे इन तीनों के तार जुड़ते है, कैसे मैच फिक्सिंग माफिया इनकी जिंदगी में आता है. कहानी के बारे में कुछ भी और बताना फिल्म का मजा खराब करना है|
Test
कैसी है फिल्म
ये फिल्म शुरू होती है तो स्लो लगती है बिल्कुल टेस्ट मैच की तरह लेकिन जैसे टेस्ट मैच में तीसरे और चौथे दिन मजा आता है वैसे ही ये फिल्म सेकेंड हॉफ में आपको चौंका देती है. आपको मजा आने लगता है, आप हैरान भी होते हैं, आपको वो देखने को मिलता है जो आप सोचते नहीं, एक्टर सारे अच्छे और बड़े  हैं. उन्हें देखने में भी मजा आता है और एंडिंग आपको हिला डालती है. कुल मिलाकर फिल्म में कुछ नया दिखाने की कोशिश की गई है|
Test movie

डायरेक्शन

एस शशिकांत का डायरेक्शन अच्छा है. उन्होंने कहानी को अच्छे से पिरोया है, शुरुआत स्लो है उसे थोड़ा और फास्ट किया जा सकता था लेकिन शायद वो फिल्म को टेस्ट मैच वाला फील ही देना चाहते थे.