जलियांवाला बाग हत्याकांड का काला सच है अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, भयानक मंजर देख कांप उठेगी रूह

Kesari Movie Review Hindi अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है। इसका ट्रेलर आज  कर दिया गया है। ये 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के काले सच से रूबरू कराती है, जो हर किसी को झकझोर के रख देगी।

Kesari Chapter 2

 

Kesari 2 Trailer Released: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया था,

जो कि अब खत्म हो गया है। ये साल 2025 की पॉपुलर फिल्मों में से है। ऐसे में अब इसके ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है। 3 अप्रैल यानी कि आज इसे यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। इसमें अक्षय कुमार को आर माधवन से लोहा लेते हुए देखा जा सकता है। इसमें अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं।

फिल्म का ट्रेलर 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के काले सच को रूबरू कराती है। फिल्म उस वकील की कहानी को दिखाती है, जिसे इस कांड के सच का उजागर करने के लिए जिल्लत तक झेलनी पड़ी थी।

कहानी है, जलियांवाला बाग हत्याकांड और अंग्रेजी हुकूमत को कटघरे में लाने में वाले सर शंकर नायर की लड़ाई की। चलिए बताते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर और लोग क्या कह रहे हैं।

2025 की मोस्टअवेटेड कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड की झकझोर देने वाली कहानी देखने के लिए मिल रही है।

Akshay Kumar

ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की स्थिति और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वकील सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई को दिखाती है, जिसने अंग्रेजी हुकूमत की बैंड बजा दी थी।

हालांकि, फैसला एकतरफा अंग्रेजी हुकूमत के पक्ष में ही रहा था। ब्रिटिश अधिकारी कर्नल रेजिनाल्ड डायर ने 1919 में सैकड़ों लोगों का नरसंहार कर दिया था, जिसमें बूढ़े 3-8 और 11 महीने के बच्चे तक शामिल थे जबकि इस नरसंहार में मारे गए भारतीय लोगों को ब्रिटिश हुकूमत ने आतंकी करार दिया था।

इतिहास के पन्नों से इसी काले सच को अक्षय कुमार ‘केसरी 2’ के जरिए लेकर आ रहे हैं। इसकी ट्रेलर में एक छोटी सी झलक है।

आर माधवन से लोहा ले रहे अक्षय कुमार, क्या कर रहीं अनन्या पांडे?

‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर में अक्षय कुमार को आर माधवन से लोहा लेते हुए देखा जा सकता है। इसमें अक्षय सर शंकरन नायर का रोल प्ले कर रहे हैं, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के नरसंहार के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हैं।

Kesari-Chapter-2-Trailer-Released-Review

3 मिनट के ट्रेलर में अक्षय की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘जॉली एल एल बी 2’ के बाद अक्षय को एक बार फिर से काले कोट में न्याय के खिलाफ लड़ते देखा जा सकता है। वो एस शंकरन नायर के रोल में जंच रहे हैं। वहीं,

आर माधवन की एंट्री कमाल की है। वो एक दम ही अलग और धांसू लुक के साथ किरदार में हैं। वह अंग्रेजी हुकूमत की तरफ से कोर्ट में तर्क करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में अनन्या पांडे की भी झलक देखने के लिए मिली है।

वो भी एक वकील की भूमिका में हैं लेकिन, उनके कैरेक्टर का खास खुलासा नहीं हो पाया है कि वो क्या कर रही हैं लेकिन, सीरियस रोल में लोग उन्हें भी पसंद कर रहे हैं।