Bhootni ने मचाया धमाल , जबरजस्त डर के साथ फूल रोमांस ।
स्कंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज़ हो गया था लेकिन दर्सकों को सलमान के इस फिल्म का लोग बेसर्बी से इंतज़ार कर रहे थे । आखिर अब वो पल आ ही गया जब सिकंदर रिलीज़ होगा । अब सवाल है ये फिल्म कैसी होने वाली है ? तो आइये जानते है विस्तार से ।
Sikandar Movie ( Salman Khan )
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ईद के मौके पे रिलीज़ होने वाली है जिससे फैंस के बिच खुसी की लहर दौड़ गया है । जब से सिकंदर का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है फैंस बेचैन हैं इस फिल्म को देखने के लिए । इस फिल्म आपको ड्रामा , कॉमेडी , एक्शन, रोमांस का जबरजस्त तड़का देखने को मिलेगा । यानि की फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है ।
कैसी है सलमान खान की सिकंदर ?
हमेशा की तरह सलमान खान बिलकुल इंटेंस लुक में दिखेंगे जिससे फिल्म में जान डाल देते है । इस फिल्म आपको ड्रामा , कॉमेडी , एक्शन, रोमांस का जबरजस्त तड़का देखने को मिलेगा । कुछ सलमान खान के हेटर्स ने इस फिल्म को रीमेक बताया था जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है । ये फिल्म 100% ओरिजिनल है इसमें कोई कॉपी पेस्ट नहीं है । तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है जाइये और इस फिल्म का आनंद लीजिये ।
कब रिलीज़ होगी सलमान की सिकंदर ?
सिकंदर फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोडूस किया है , वही इस फिल्म का डायरेक्टर मुर्गदौस हैं । इस फिल्म में सलमान खान और रसमिका मंदना लीड रोले में हैं , साउथ के विल्लन सत्यराज है , इसके अलावा काजल अग्रवाल , सरमन जोशी और अंजलि धवन नजर आएंगे । सिकंदर 30 मार्च को ईद के शुभ अवसर पे रिलीज़ होगा ।
Sikandar Trailer